Aftab Shivdasani Tests Negative for COVID-19: बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एक्टर ने इस बीमारी से रिकवर कर लिया है और अब वो पहले से बेहतर और स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. इस बात की जानकारी आफताब ने आज खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है. आफताब ने इस बीमारी के प्रति लोगों के मन में बसे डर को कम करते हुए कहा बेहद 20 प्रतिशत ही ऐसे लोग होते हैं जिनमें ये बीमारी खतरा सबसे ज्यादा होता है.
आफताब ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए एक फोटो पोस्ट करके कैप्शन दिया, "ओम साईंराम. अल्लाह मालिक." इस फोटो में लिखा था, "मैं बेहद खुशी और संतोष के साथ आप सभी को ये बताना चाहता हूं कि मैंने अपनी कोविड-19 को टेस्ट दोबारा कराई और भगवान की दया से मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आप सभी के समर्थन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. इस बात पर गौर करें कि इस बीमारी का इलाज हो सकता है और ये सिर्फ 20 प्रतिशत लोगों को गंभीर रूप से जकड़ती है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरुरत पड़ती है."
आफताब ने आगे लिखा, "ज्यादातर लोग घर पर ही दवाई लेकर ठीक हो जाते हैं. इसलिए अगर आपको ये बीमारी हो भी जाए तो डरीये मत. मैं विनम्रतापूर्वक इस बात पर जोर देता हूं कि ये महामारी खत्म होने तक कृपया मास्क पहने, सेनीटाइजर का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें."
आपको बता दें कि 11 सितंबर को आफताब ने ट्वीट कर कहा था कि उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट कराई और वें पॉजिटिव पाए आगे हैं. आफताब ने भरोसा जताते हुए कहा था कि वो जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे.