Aftab Shivdasani Tests Positive For COVID-19: कोरोना की चपेट में आए आफताब शिवदासानी, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील
आफताब शिवदासानी (Photo Credits: Facebook)

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. लगातार  कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट के दिग्गज स्टार इसके चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में खबर आ रही हैं कि बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. आफताब ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. साथ ही सभी लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अनुरोध किया.

आफताब ने अपने ट्वीटर के माध्यम से कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लिखा,"सभी को मेरा हेलो, उम्मीद करता हूं कि आप सभी फिट और फाइन होंगे और अपना ध्यान रख रहे होंगे. हाल ही में मुझे कोरोना के हल्के लक्षण आने शुरू हुए थे, जिनमें सूखी खांसी और हल्का बुखार शामिल था. जिसके बाद मैंने अपना कोविड -19 टेस्ट कराया. दुर्भाग्य से इस टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आया. इसके बाद डॉक्टर्स और प्रशासन की निगरानी में मुझे घर पर ही क्वारंटाइन करने की सलाह दी गई है." यह भी पढ़े: Malaika Arora Tests Positive For COVID-19: अर्जुन कपूर के बाद मलाइका अरोड़ा का कोविड- 19 टेस्ट पॉजिटिव

आफताब ने आगे लिखा,"'मैं उन सभी लोगों से अपील करना चाहूंगा, जो बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपना टेस्ट करवा लें ताकि सुरक्षित रह सकें. आपकी दुआओं और सपोर्ट से मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और नॉर्मल जिंदगी में वापस लौट सकूंगा. मैं सोशल डिस्टेंसिंग पर जितना भी दबाव डालूं कम है. मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहें, ये आपकी जिंदगी बचा सकता है. हम इसे साथ मिलकर जीतेंगे." यह भी पढ़े: Arjun Kapoor Tests Positive For COVID 19: अर्जुन कपूर हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी कोरोना के चपेट में आए थे. उन दोनों को आइसोलेशन पर रखा है और घर में क्वारंटीन हैं. वहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. 22 दिन के इलाज के बाद उन्होंने कोरोना पर मात दी.