Yearender 2020: बॉलीवुड के इन 5 मशहूर सितारों ने 2020 में किया डिजिटल डेब्यू, बड़े पर्दे पर मचा चुके हैं धमाका
साल 2020 की बॉलीवुड वेब सीरीज (Photo Credits: Instagram)

Yearender 2020: कोरोना वायरस लॉकडाउन के इस समय देश और दुनिया ने कई सारे बदलाव देखे और साथ ही नई जीवनशैली भी अपनाई. कोरोना महामारी के चलते भारतीय मनोरंजन जगत पर भी काफी प्रभाव पड़ा. कई ऐसी फिल्में जिन्हें बड़े पर्दे पर रिलीज होना था उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया गया. इस साल अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 समेत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शन में भी काफी इजाफा देखने को मिला.

इसी के साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपना डेब्यू किया. हमने इन्हें सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेरते हुए तो देखा है लेकिन अब ओटीटी पर इन्होंने शुरुआत की. इन शोज में इनके काम को भी काफी सराहा गया. आइए देखें इन कलाकारों की लिस्ट:

अभिषेक बच्चन, ब्रीद: इनटू द शैडो (Abhishek Bachchan, Breath: Into the Shadow)

अभिषेक बच्चन ने इस साल अमेजन प्राइम वीडियो पर अपनी फिल्म 'ब्रीद: इनटू द शैडो' के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत की. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में दर्शकों को अभिषेक का काम काफी पसंद आया. फिल्म में वो ऐसे पिता का किरदार निभाते नजर आए जिसकी बेटी किडनैप हो जाती है. हाल ही में वो नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लूडो' में भी वो नजर आए थे.

सुष्मिता सेन, आर्य (Sushmita Sen, Aarya)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए बताया था कि वो लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. उन्होंने अपनी वेब सीरीज 'आर्य' की घोषणा की जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला.

आफताब शिवदासानी, पाइजन (Aftab Shivdasani, Poison 2) 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aftab Shivdasani (@aftabshivdasani)

ये शो अप्रैल 2020 में जी5 पर रिलीज किया गया और इसके जरिए आफताब शिवदासानी को काफी सराहना मिली. फिल्म और एक्टिंग से लंबी छुट्टी के बाद एक्टर ने इस प्रोजेक्ट के साथ कमबैक किया. उनकी इस इंटेंस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज फिल्म को दर्शकों से भरपूर स्नेह प्राप्त हुआ.

नसीरुद्दीन शाह, बंदिश बैंडिट्स (Naseeruddin Shah, Bandish Bandits)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Social News XYZ (@socialnewsxyz)

नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के बेहद सम्माननीय और प्रख्यात कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया. फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद किया और उन्हें काफी सराहना भी मिली.

करिश्मा कपूर, मेंटलहुड (Karisma Kapoor, Mentalhood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dêvīl (@soul_web_account)

ऑल्ट बालाजी की फिल्म 'मेंटलहुड' में करिश्मा कपूर एक मां के रोल में नजर आईं थी. इस फिल्म के पहले सीजन को दर्शकों से काफी प्यार मिला और लोगों ने करिश्मा के काम को भी पसंद किया.