फिल्म मुल्क को लेकर तापसी पन्नू ने कहा-कुछ समुदायों को निशाना बनाए जाने से परेशान हूं
तापसी पन्नू (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: फिल्म 'मुल्क' (Mulk)में काम करने के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक तरफ खुश हैं तो वहीं परेशान भी हैं. आलोचकों द्वारा सराही गई उनकी यह फिल्म 'इस्लामोफाबिया' (Islamophabia)और अन्य सामाजिक मुद्दों पर आधारित है. तापसी ने बयान दिया, "दर्शकों ने फिल्म को जिस तरह से लिया, मैं बहुत खुश हूं. लेकिन जिस तरह से समाज कुछ समुदायों को चुनकर निशाना बनाता है, उससे परेशान भी हूं."

'मुल्क' में वकील की भूमिका निभा चुकीं 31 वर्षीय अभिनेत्री फिल्म के जरिए समाज में बदलाव चाहती हैं. वह कहती हैं, "मैंने उनके साथ खड़े होने और एक बदलाव शुरू करने के लिए इस फिल्म को स्वीकारा. मैंने जिस किरदार को निभाया है, शुरुआत में उसकी कुछ प्रशंसा हुई, लेकिन मैं दृढ़विश्वास के साथ कह सकती हूं कि अब वह सब शांत हो चुका है."

यह भी पढ़ें:  Video: दीपिका पादुकोण की ननद ने रखी शानदार पार्टी, DJ की धुन पर रणवीर सिंह ने जमकर लगाए ठुमके

अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), रजत कपूर (Rajat Kapoor), नीना गुप्ता (Neena Gupta), प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) प्रमुख भूमिकाओं में दिखे हैं. 'मुल्क' छोटे पर्दे पर प्रसारित होगी, इसलिए तापसी और अनुभव चाहते हैं कि लोग फिल्म में जो बताने की कोशिश की गई है, उसे समझें. अभिनेत्री ने कहा, "मुझे आशा है कि टेलीविजन प्रीमियर (Television Premiere) से अच्छा संदेश जाएगा और लोग इसे महसूस करेंगे." 'मुल्क' रविवार को एंड पिक्चर्स (& Pictures) चैनल पर विश्व टेलीविजन प्रीमियर (World Television Premiere) होगा.