इन दिनों हर कोई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) की ही चर्चा कर रहा है. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका और रणवीर 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे. बीती रात रणवीर सिंह की बहन रितिका भवनानी ने मुंबई में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी के लिए रणवीर सिंह एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज में नजर आए. उन्होंने एक रंग बिरंगा ऑउटफिट पहन रखा था. सोशल मीडिया पर इस पार्टी के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. पार्टी में रणवीर सिंह ने खूब मस्ती की और वह DJ की धुन पर थिरकते हुए नजर आए.
वीडियो के अलावा इस पार्टी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. एक नजर डालिये पार्टी की तस्वीरों और वीडियोज पर:
बता दें कि 21 नवंबर को बेंगलुरु में दीपवीर की शादी का रिसेप्शन रखा गया था. रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी कि जिसमें दीपिका और रणवीर 'परफेक्ट कपल' लग रहे थे. अब 28 नवंबर को मुंबई में भी एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. साथ ही 1 दिसंबर को भी एक पार्टी राखी जाएगी, जिसमें तमाम बॉलीवुड स्टार्स शिरकत करेंगे. यह भी पढ़ें:- दीपिका और रणवीर की शादी को लेकर खड़ा हुआ विवाद, सिख समुदाय ने आनंद कारज सेरेमनी पर जताई आपत्ति