Bollywood Actress Comeback 2020: साल 2020 के शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं. बॉलीवुड के लिए वर्ष 2019 भी कई मायनों में खास रहा. जहां कई सारी फिल्मों को दर्शकों का प्यार और सम्मान मिला वहीं कई ऐसी फिल्में भी थी जो लाख प्रमोशन के नवाजूद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी. अब आपको बताना चाहेंगे कि आनेवाला साल भी सभी के लिए बेहद स्पेशल है खासकर बॉलीवुड प्रेमियों के लिए इस साल जहां कई बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज होंगी वहीं बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियां कमबैक करेंगी जिन्होंने बड़े पर्दे से काफी समय से ब्रेक ले रखा था. ये भी पढ़ें: Year Ender 2019: इस साल डेब्यू करने वाले इन स्टार किड्स पर रही सभी की निगाहें, क्या सई मांजरेकर कर पाएंगी कमाल?
फिल्मों से ब्रेक लेने के बावजूद ये एक्ट्रेसेस अपने अन्य प्रोजेक्ट्स के चलते मीडिया में बनी हुईं थी और दर्शक इनकी वापसी का इंतजार भी कर रहे हैं. हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन तकरीबन 10 साल के लंबे गैप के बाद अब फिल्मों की तरफ अपनी वापसी कर रही हैं. सुष्मिता ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट से इस बात की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी अपने फैंस को दी है. सुष्मिता ने कहा कि वो फैंस के प्रेम को दिल में रखकर अब वापस लौट रही हैं. सुष्मिता आखिरी बार 2010 में फिल्म 'नो प्रॉब्लम' में नजर आईं थी.
पूजा भट्ट (Pooja Bhatt)
#Sadak2 the journey so far... @MaheshNBhatt @VisheshFilms @duttsanjay @aliaa08 #adityaroykapur @JubinNautiyal @officiallyAnkit @K_K_Pal @jeetmusic @SuhritaDas @samidh_mukerjee #vijayvijawatt pic.twitter.com/1KRvEZXe3R
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) September 20, 2019
महेश भट्ट की बेटी और आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट भी 'सड़क 2' के साथ अपनी बॉलीवुड वापसी कर रही हैं. 2009 में वो फिल्म 'सनम तेरी कसम' में नजर आईं थी. सड़क 2 में वो आलिया समेत संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन उनके पिता महेश भट्ट कर रहे हैं और इसे 10 जुलाई, 2020 की रिलीज के लिए सेट किया गया है.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
शिल्पा शेट्टी जल्द ही शब्बीर खान की फिल्म 'निकम्मा' से बॉलीवुड में अपना कमबैक करने जा रही हैं. इस फिल्म में वो 'मर्द को दर्द नहीं होता' फेम अभिमानी दासानी के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म के लिए उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है. गौर्त्काब है कि फिल्मों से दूर रहने के बावजूद शिल्पा अपने फिटनेस कैंपेन और ब्रैंड इंडोर्समेंट्स के चलते मीडिया में बनी हुईं थी.