राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, कहा- खूब मेहनत करूंगा और यूनिक फिल्में लेकर आता रहूंगा
पीएम मोदी और आयुष्मान खुराना (Photo Credits: Twitter)

66वें राष्ट्रीय पुरस्कार (66th National Awards) की घोषणा आज राष्ट्रीय सिनेमा पुरस्कारों की ज्यूरी के चेयरमैन फिल्मकार राहुल रवैल (Rahul Rawail) ने की. यहां आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने बेस्ट एक्टर के तौर पर नेशनल अवॉर्ड जीता. इसी के साथ उनकी फिल्म 'अंधाधुन' (Andhadhun) और 'बधाई हो' (Badhaai Ho) ने भी राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. ऐसे में अब अपनी इस बड़ी जीत को लेकर आयुष्मान बेहद खुश हैं और उनके लिए ये पल इमोशन से भरा हुआ है.

मीडिया में बयान जारी करते हुए आयुष्मान ने आज सभी का धन्यवाद किया और कहा, "इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार को जीतकर मैं बेहद विनम्र और आभार महसूस कर रहा हूं. एक कलाकार के रूप में मैंने हमेश शानदार कंटेंट को पेश करने की कोशिश की है जो भीड़ से अलग लगे. आज का सम्मान मेरी मेहनत, मेरे विश्वास और फिल्मों में मेरे सफर और साथ ही फिल्मों में काम करने की मेरी वजह को पूरा करता है. मेरी व्यक्तिगत जीत से ज्यादा मैं खुश हूं कि मेरी दोनों ही फिल्में 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' ने नेशनल अवॉर्ड जीता है. ये साबित करता है कि देश की जनता को ऐसी फिल्म देखनी है जो मनोरंजन करती है और जिसे लोग याद कर सकें और उसपर चर्चा कर सकें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

अंधधुन एक पथप्रदर्शक फिल्म है और श्रीराम राघवन भारतीय एक नए जॉनर की फिल्म पेश करने के लिए हर सम्मान के हकदार हैं. मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं श्रीराम राघवन की इस फिल्म का हिस्सा था और तहे दिल से अपने निर्देशक को इस फिल्म के लिए बधाई देता हूं. एक कलाकार के रूप में 'अंधाधुन' ने मुझे चुनौतियों से भर दिया और मुझे एक बेहतर कलाकार होने का एहसास कराया.

'बधाई हो' के साथ मैंने एक बार फिर टैबू से जुड़े फिल्म को उठाया और विश्वास किया कि लोग इस प्रकार की फिल्म देखकर भी संतुष्ट महसूस करेंगे. मैं खुश हूं कि 'बधाई हो' जैसी फिल्म ने आज बड़ी सफलता हासिल की और मैं पाने निर्देशक अमित शर्मा को इसके लिए बधाई देता हूं कि उन्होंने ऐसी स्क्रिप्ट लाइ जो हर घर में चर्चा का विषय बन गई. उनके जैसी कलात्मक सोच का हिस्सा बनकर खुशी महसूस कर रहा हूं.

मैं इसी तरह से मेहनत करता हूं और ऐसी फिल्में पेश करूंगा जो वाकई यूनिक और भीड़ से अलग होंगी. "

आपको बता दें कि 'अंधाधुन' ने बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जेता तो वहीं 'बधाई हो' ने सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय एंटरटेनिंग फिल्म के तौर पर अवॉर्ड जीता.