आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस बार आयुष्मान दर्शकों को हैरान करते दिखाई देंगे. क्योंकि फिल्म में उन्होंने एक समलैंगिक इंसान का किरदार निभाया है जो अपने पड़ोसी लड़के से प्यार करता है. फिल्म में उनके साथ जितेंद्र कुमार ने निभाया है. फिल्म में इन दोनों के प्यार कहानी कैसे परिवारों के बीच तूफान लेकर आती है. ये सब कुछ इस फिल्म में देखने को मिलेगा. फिल्म का ट्रेलर जब से सामने आया इसे लेकर हर तरफ चर्चा है. ऐसे में अब फिल्म का नया गाना उह ला ला रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म का ये गाना काफी मजेदार है. फिल्म के सभी कलाकार ट्रेन में सफर करते दिखाई दे रहे हैं. जहां इनकी मस्ती देखते ही बन रही हैं. फिल्म के गाने उह ला ला को नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ ने गुनगुनाया है. जबकि म्यूजिक तनिष बागची है और लिरिक्स टोनी कक्कड़ ने लिखे हैं.
फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र संग नीना गुप्ता और गजराज राव भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में वह जितेंद्र के किरदार के माता-पिता की भूमिका में होंगे. फिल्म में गे व्यक्ति का किरदार निभाने पर आयुष्मान कहना है कि हिंदी फिल्म जगत के कई लोगों ने पर्दे पर गे (समलैंगिक पुरुष) का किरदार निभाने के उनके फैसले पर उन्हें दोबारा सोचने को कहा था.
आयुष्मान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान मेरी जिंदगी के सबसे अहम फैसलों में से एक है. इंडस्ट्री से कई सारे लोगों ने मुझे इस पर पुर्नविचार करने को कहा, क्योंकि किसी भी मुख्य हीरो ने पर्दे पर कभी भी समलैंगिक शख्स के किरदार को नहीं निभाया है, लेकिन मुझे पता था कि इस सोच को बदलने की जरूरत है और यही वह समय है. मुझे किसी तरह से बस यह पता था कि मुझे यह करना ही है और मैंने ऐसा करने का निश्चय किया.