प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुएल ऑफेन्सेस (POSCO Bill) को लोकसभा (Lok Sabha) में पास कर लिया गया है. इस बात को लेकर लोगों में खुशी है और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इसका स्वागत किया है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने ट्विटर के माध्यम से इस बिल के पास होने पर अपना रिएक्शन दिया है. सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करने वाली अनुष्का का मानना है कि इस बिल का पास होना बेहद जरूरी थी.
अनुष्का ने ट्विटर पर लिखा, "पोस्को संशोधन विधेयक सही दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है. बच्चों की सुरक्षा को सबसे आगे रखना चाहिए और ये कोई पर्याय नहीं बल्कि प्रायोरिटी होना चाहिए."
The POCSO Amendment Bill was an absolutely necessary step in the right direction. Putting children’s safety in the absolute forefront should not be an option but a priority.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 9, 2019
गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले जमशेदपुर में 3 साल की मासूम बच्ची के बलात्कार (rape) और हत्या के मामले पर अनुष्का शर्मा ने अपना क्रोध व्यक्त करते हुए ट्विटर पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने इस दरिंदगी के लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और सजा की मांग की थी.
A 3 year old girl who was sleeping besides her mother at a railway station was kidnapped, gangraped and beheaded in Jamshedpur. This is so inhuman and vile, it is literally making me shake in anger. Absolutely horrifying. (1/2)
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 1, 2019
बता दें कि अनुष्का के अलावा अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने भी पोस्को संशोधन विधेयक (Posco Amendment Bill) का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा, "इस तरह के जुर्म के लिए निश्चित तौर पर कड़ी से कड़ी सजा मुकरर की जानी चाहिए.
We definitely needed rigorous punishments for such crimes.. https://t.co/2CHD9aKAnq
— Arjun Kapoor (@arjunk26) August 9, 2019
आपको बता दें कि पोस्को संशोधन विधेयक के बच्चों को किसी भी प्रकार के सेक्शुएल अब्यूज (sexual abuse) से बचाने कड़ी सजा का तय की गई है. इसमें दोषियों को मौत की सजा का भी प्रावधान है.