अनुराग कश्यप ने मीडिया फोटोग्राफर्स के साथ हुए विवाद पर नहीं मांगी माफी, कहा- मुझे जो सही लगता है मैं वो कहता हूं
अनुराग कश्यप (Photo Credits: Facebook)

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) आए दिनों कोई न कोई विषय को लेकर विवादों से घिरे रहते हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स (media photographers) को उनकी फोटोज खींचने के लिए फटकार लगाते हुए कहा था कि उन्हें कोई दूसरा काम-धंदा देखना चाहिए और जाकर शीशे में अपनी शकल देखनी चाहिए. इस बात को लेकर मीडिया और पापाराजी काफी नाराज थे.

आज मुंबई में अनुराग कश्यप अपनी फिल्म 'गेम ओवर' (Game Over) के ट्रेलर लॉन्च पर तापसी पन्नू के साथ मीडिया से मुखातिब हुए. उस दौरान एक पत्रकार ने पापाराजी के साथ हुए उनके विवाद पर उनसे सवाल करते हुए पूछा कि जो शब्द उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स के लिए इस्तेमाल किए, क्या वो सही थे? इसपर अनुराग ने कहा, "मैंने ऐसे नहीं कहा था कि जाइए शकल देखकर आइए. मैंने कहा था जाकर देखिए. आप जो है किसी के प्राइवेट एरिया के बाहर खड़े होकर बिना इजाजत के फोटो खींचते हैं."

इसके बाद पत्रकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, "सर वक्ता होते हैं पीआर मशीनरी होती है जो मैसेज भेजते हैं कि फला एक्टर फला जगह पर जा रहा है." इसपर अनुराग ने कहा, "मेरी कोई ऐसा मशीनरी नहीं है और मुझे ये बहुत ज्यादा मेरी नीजी जिंदगी में दखल लगती है खासकर जब मैं अपना कुछ पर्सनल काम कर रहा हूं और वहां पर कोई खड़ा होकर फोटो खींचे. मैं ऐसे वक्त पर सेल्फी के लिए भी मना कर देता हूं"

.

अंत में अनुराग से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि जो उन्होंने कहा वो सही था, तो उन्होंने जवाब दिया, "बिलकुल, मुझे जो सही लगता है मैं वो कहता हूं."

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में अनुराग कश्यप एक डॉक्टर विजिट के लिए एक क्लिनिक पहुंचे थे जहां मौजूद मीडिया फोटोग्राफर्स ने उन्हें क्लिक किया. मीडिया को वहां देखकर अनुराग बौखला उठे और उनसे कहने लगे, "तुम लोग डॉक्टर के यहां क्यों खड़े हो...ये काम है? ये कोई काम है? तुम लोग जाके शीशे में शक्ल देखो अपनी. और कोई ढंग का काम नहीं है जिंदगी में? कभी पूछते नहीं हो खुद से कि क्या काम कर रहे हो. लोग कहीं भी जा रहे हैं... उनकी फोटो खींच रहे हो. एक बार बैठ के सोचो और पूछो अपने आप से.....मतलब आदमी कहीं जाएगा नहीं..सांस नहीं लेगा..इसलिए लोग बाहर भाग जाते हैं."

अनुराग का एक वीडियो भी वायरल (viral) हुआ जिसमें वो मीडिया को फटकार लगाते हुए नजर आए. इस वीडियो ने यकीनन मीडियाकर्मियों की भावनाओं को आहत कर दिया जिसके बाद से पत्रकार और फोटोग्राफर्स उनसे बेहद नाराज चल रहे हैं.