अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' ने मारी बाजी, पहले दिन कमा लिए इतने करोड़ रूपए 
फिल्म गुड न्यूज का नया गाना हुआ रिलीज (Image Credit: YouTube)

Good Newwz Box Office Day 1: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) बॉक्स ऑफिस पर काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन पर 17.56 करोड़ रूपए की कमाई की है. क्रिसमस (Christmas) की छुट्टियों पर फिल्म के रिलीज होने के कारण भी इसका फायदा इसे मिलता नजर आ रहा है. गौरतलब है कि ये अक्षय कुमार की 2019 की तीसरी फिल्म है जिसका फैंस को काफी इंतजार था. इसके पहले मार्च में 'केसरी' (Kesari) और अगस्त में 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) रिलीज की गई थी.

बात करें 'गुड न्यूज' की तो इसे देशभर में 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. फिल्म में अक्षय और करीना के साथ ही कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) लीड रोल में हैं. आईवीएफ (IVF) के जरिए संतान प्राप्त करने की कोशिश कर रहे इस कपल की कहानी को बेहद मनोरंजक अंदाज में इसके मेकर्स ने पेश किया है. ये भी पढ़ें: Good Newwz Movie Review: एंटरटेनमेंट, कॉमेडी और ड्रामा से भरी है अक्षय कुमार-करीना कपूर की फिल्म ‘गुड न्यूज’

फिल्म को अब वीकेंड पर और भी बढ़िया कमाई होने के असार दिख रहे हैं. वीकेंड और साथ ही वेकेशन वीक होने के कारण इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ भी पहुंच रही है. इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता (Raj Mehta) ने किया है.