पीएम मोदी का सपा-बसपा-कांग्रेस पर हमला, लगाया 'जात पात जपना, जनता का माल अपना' करने का आरोप
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा-बसपा और कांग्रेस को 'महामिलावटी' करार देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि इन पार्टियों का एक ही मंत्र है 'जात पात जपना, जनता का माल अपना' मोदी ने कन्नौज की एक चुनावी जनसभा में आरोप लगाया, ''जात पात जपना, जनता का माल अपना. सपा बसपा और कांग्रेस का यही हाल है. उन्होंने आरोप लगाया,