पटना: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को परेशान किये जाने संबंधी बयान पर तीखा प्रहार करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) ने शनिवार को आरोप लगाया कि राजग प्रमुख की परेशानी के लिए राहुल गांधी खुद जिम्मेदार हैं, जब उन्होंने सजायाफ्ता को चुनाव लड़ने से रोक संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले को निरस्त करने संबंधी अध्यादेश को फाड़ दिया था. सुशील मोदी ने अपने बयान में कहा कि दो साल से अधिक के सजायाफ्ता को चुनाव लड़ने से उच्चतम न्यायालय की रोक से संबंधित आदेश को निरस्त करने के लिए कपिल सिब्बल की पहल पर मनमोहन सिंह सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा फाड़कर फेंकने के कारण ही आज आज लालू प्रसाद लोकसभा क्या, मुखिया तक का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.
लालू प्रसाद को चारा घोटाला मामले में सजा मिल चुकी है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद और उनके परिवार के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बताना चाहिए कि जब केन्द्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग की 10 साल तक (2004-14)सरकार रही, पहले पांच साल लालू प्रसाद उस सरकार में रेल मंत्री रहे और दूसरे पांच साल सरकार को समर्थन देते रहे तो उनके सारे मुकदमों को वापस क्यों नहीं कर लिया गया? यह भी पढ़े: चारा घोटाले में बड़ा खुलासा: सुशील मोदी ने कहा- फंसने के बाद लालू यादव ने मांगी थी अरुण जेटली से मदद
उन्होंने सवाल किया कि लालू प्रसाद पर जब चारा घोटाले के मुकदमे हुए और जब पहली सजा हुई तो क्या केन्द्र में अटल जी की सरकार थी? बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल राहुल इस तरह का बयान देकर केवल जनता को ही भ्रमित नहीं कर रहे हैं बल्कि अदालत का भी अपमान कर रहे हैं. लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाले के आरोपों की सीबीआई जांच उच्चतम न्यायालय की पहल पर उच्च न्यायालय की निगरानी में हुई.