पाकिस्तान: महिला स्वास्थ्य कर्मी की हत्या के बाद बलूचिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीमों की बढ़ाई गई सुरक्षा
पोलियो पिलाती हुई महिला (Photo Credits: Twitter)

क्वेटा:  पाकिस्तान (Pakistan) के चमन इलाके में एक महिला बाल स्वास्थ्य कर्मी (Female Child Health Worker) की हत्या और एक अन्य के घायल होने की घटना के बाद अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पोलियो टीकाकरण टीमों के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चमन के सहायक आयुक्त सैयद सामी आगा ने मीडिया को बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे शहर सुल्तान जई में पोलियो टीकाकरण टीम पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी थीं.

उन्होंने पुष्टि की कि इस हमले में एक महिला पोलियो कर्मी की मौत हो गई और एक अन्य कर्मी घायल हो गया. प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, ‘‘हमने पूरे प्रांत में टीकाकरण टीमों के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है.’’

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि प्रांत में 25 लाख से अधिक बच्चों का पोलियो टीकाकरण किया जाना है.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में साल 2010 से 2017 के बीच लाखों बच्चों को नहीं लग पाया खसरे का टीका

पोलियो टीकाकरण अभियान में करीब 2,60,000 स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए करीब 1,50,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस सप्ताह की शुरूआत में देश के अन्य हिस्सों में भी आतंकवादियों ने पोलियो कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया था. बन्नू में 23 अप्रैल को टीकाकरण टीम के साथ तैनात एक पुलिसकर्मी को भी गोली मार दी गई थी.