बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) ने कहा कि चीन की कंपनियों को मिलने वाली उन सब्सिडी को खत्म किया जाएगा , जो निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा गतिविधियों में बाधा खड़ी करती हैं. चीन ने इसके साथ ही अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता की मुख्य बाधा को हटा दिया है. चिनफिंग ने शुक्रवार को विदेशी कंपनियों के लिए शुल्क कम करने , आयात बढ़ाने और चीन की अर्थव्यवस्था के और क्षेत्रों को खोलने के अपने पुराने वादे को दोहराया.
शी ने यह प्रतिबद्धता ऐसे समय जताई है जब अमेरिका के शीर्ष वार्ताकार व्यापार मोर्चे पर चल रही बातचीत के सिलसिले में अगले सप्ताह चीन आने की तैयारी में हैं. दोनों देश व्यापार मोर्चे पर जारी विवाद को सुलझाने के लिए लंबे समय से बातचीत कर रहे हैं.
चीन ने ' बेल्ट एंड रोड बुनियादी ढांचा परियोजना ' पर आयोजित शिखर सम्मेलन में कहा, "हम बाजार खराब करने और प्रतिस्पर्धा में बाधा डालने वाले अनुचित नियमों , सब्सिडी और गतिविधियों में बदलाव करेंगे और उन्हें समाप्त करेंगे. " उन्होंने कहा, "हम सभी कंपनियों और कारोबारी इकाइयों के साथ एक जैसा बर्ताव करेंगे. हम कानून द्वारा शासित और बाजार परिचालन पर आधारित बेहतर कारोबारी माहौल उपलब्ध कराएंगे. "