Exit Poll के बाद दक्षिण भारत की ये पार्टी निराश, बनना चाहते थे किंग-मेकर
राव ने पिछले साल संघीय मोर्चा बनाने का विचार रखा था और ममता बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), अखिलेश यादव (सपा), एम के स्टालिन (द्रमुक), नवीन पटनायक (बीजद) और एच डी देवगौड़ा (जेडीएस) समेत कई क्षेत्रीय क्षत्रपों से मुलाकात की थी.