नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) (Delhi Commission for Women) ने रोहिणी (Rohini) में एक मॉल के एक स्पा में सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलने का भंडाफोड़ करने का सोमवार को दावा किया. डीसीडब्ल्यू की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि आयोग ने इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं करने को लेकर पुलिस को नोटिस जारी किया. उसने यह पता लगाने के लिए एमसीडी को भी नोटिस जारी किया कि क्या उसे स्पॉ के बारे में पहले शिकायतें मिली थीं.
आयोग ने कहा कि 18 मई को उसके हेल्पलाइन नंबर 181 पर फोन आया था और फोनकर्ता ने बताया कि रोहिणी के सिटी सेंटर मॉल के एक स्पॉ में सेक्स रैकेट चल रहा है.
डीसीडब्ल्यू ने कहा कि यह कॉल एक पत्रकार ने किया था जो एक गुप्त अभियान के तहत बनकर स्पॉ पर गया था और उसने अपने को ग्राहक बताया था एवं उसे अलग अलग दरों पर लड़कियां पेशकश की गयी थीं. पत्रकार ने लड़कियों और स्पॉ प्रबंधन से बातचीत की रिकार्डिंग कर ली थी. यह भी पढ़ें: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो लोग गिरफ्तार
आयोग ने कहा कि उसके बाद उसकी टीम वहां पहुंची और उसने पुलिस बुलायी. डीसीडब्ल्यू की टीम को वहां 11 लड़कियां कुछ आपत्तिजनक चीजों के साथ मिलीं. आयोग न कहा कि इन लड़कियों को प्रशांत विहार थाने ले जाया गया जहां पुलिस ने उनके बयान दर्ज किएऔर प्राथमिकी दर्ज की गई, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.