अपराधी कितने भी चालाक क्यों न हो लेकिन उनके गुन्हाओं का पर्दाफाश जरुर होता है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला महाराष्ट्र के पुणे (PUNE) से सामने आया. जहां स्पा सेंटर (Spa Center) के नाम पर सेक्स रैकेट (Sex racket) का भंडाफोड़ हो हुआ. पुलिस जब अंदर पहुंची तो उन्होंने तीन विदेशी महिलाओं (Foreign Girls) को छुड़ाया और दो मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में जब पुलिस को जानकारी मिली तो देर शाम वहां पर छापा मार दिया.
मामला पुणे के विमाननगर इलाके में स्पा मसाज सेंटर में अमर रामराव धुमाल और तुषार अशोक बनसोडे जिस्मफरोशी का रैकेट चला रहे थे. इन दोनों ने स्पा सेंटर में थाईलैंड की तीन लड़कियों को जॉब के नाम पर बुला रखा था. उन्हें स्पा सेंटर में थेरेपिस्ट के काम के लिए बुलाया था. वहीं जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए प्लान बनाया.
यह भी पढ़ें:- सेक्स के दौरान बिस्तर से गिरी महिला ने बेड कंपनी पर किया केस, कोर्ट ने बताया दुखद हादसा, लेकिन नहीं मिला मुआवजा
जिसके बाद पुणे क्राइम ब्रांच और विमानतल पुलिस ने विमाननगर इलाके के टर्निंग प्वॉइंट शॉप नंबर 3, विंग 2, के आमंत्रा स्पा सेंटर पर छापेमारी की. जिसके बाद दोनों लड़कियों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया. वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज के जांच शुरू कर दी.