सेक्स के दौरान बिस्तर से गिरी महिला ने बेड कंपनी पर किया केस, कोर्ट ने बताया दुखद हादसा, लेकिन नहीं मिला मुआवजा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Unsplash)

दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड स्थित बर्कशायर के मैडेनहेड में सेक्स के दौरान बिस्तर से गिरकर चोटिल होने वाली एक महिला ने गुस्से में आकर बेड बनाने वाली कंपनी पर केस दर्ज किया था, लेकिन वो इस केस को हार गई है और उसे मुआवजा नहीं दिया गया. दरअसल, मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस घटना को महज एक ट्रैजिक एक्सीडेंट करार दिया.  बताया जाता है कि साल 2013 में पीड़ित महिला अपने साथी के साथ बेड पर यौन संबंध बना रही थी, तभी वो अचानक जमीन पर गिर गई जिसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं.

इस घटना से गुस्साई महिला ने बेड बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ हाई कोर्ट में केस दर्ज करके हर्जाने की मांग की थी. हालांकि इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस घटना को दुखद बताया, लेकिन मुआवजा देने से इंकार कर दिया.

खबर के अनुसार, सेक्स के दौरान पीड़ित महिला की सुपर किंग साइज डबल बेड स्थानांतरित हो गई, जिसके कारण वो अपने बेड से गिर गई. 46 वर्षीय पीड़ित महिला ने बेड बनाने वाली कंपनी पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा बनाए गए बेड में गड़बड़ी थी और इसके एवज में उसने बेड कंपनी से 7 अंकों की राशि की मुआवजे के तौर पर मांग की.

लंदन के हाई कोर्ट में पीड़ित महिला की इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जज बैरी कोटर ने कहा कि यह एक ट्रैजिक एक्सीडेंट है, जो किसी के साथ भी हो सकता था. जज ने कहा कि वो इस बात से सहमत नहीं हैं कि बेड में गड़बड़ी के कारण यह हादसा हुआ और इस हादसे के लिए किसी व्यक्ति विशेष को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. यह भी पढ़ें: सेक्स के बाद पुरषों को लगता है यह, शोध में हुआ खुलासा

पीड़ित महिला ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह दलील दी थी अगस्त 2013 में इस बेड को उनके घर उस वक्त भेजा गया था, जब उनके घर में नवीनीकरण का कार्य चल रहा था. इस बेड के आने के बाद जब वो अपने पार्टनर के साथ बिस्तर पर यौन संबंध बना रही थी, तभी अचानक से सिर के बल जमीन पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि बेड कंपनी ने बेड के आधार पर बने दो दीवान सही तरीके से नहीं लगाए थे या फिर बेड के अंत के दो ग्लाइडर्स गायब थे, जिसके चलते बेड के एक छोर से दूसरे छोर की ऊंचाई के बीच अंतर पैदा हो गया था. उधर पीड़ित महिला के पार्टनर की मानें तो बेड से गिरने के बाद पीड़िता ने कहा था कि वो अपने हाथों और पैरों को महसूस नहीं कर पा रही, लेकिन मुझे तब उसकी बातें मजाक लगी थीं. यह भी पढ़ें: मैं अब सेक्स नहीं करती, मेरे अंदर प्रभु वास करते हैं: राखी सावंत

गौरतलब है कि पीड़ित महिला इस केस को कोर्ट में हार गई है और कंपनी ने भी इस घटना के दौरान महिला को आई चोटों की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया. बेड कंपनी का कहना है कि बेड को सही तरीके से न रखने के कारण यह हादसा हुआ होगा. हमारे द्वारा बनाए गए बेड और गद्दे आरामदायक हैं और इन पर पूरी तरह से भरोसा किया जा सकता है.