अनोखा मामला: अपेंडिक्स का इलाज कराने गया था मरीज, डॉक्टरों ने बताया- आपके शरीर में तो दायीं ओर धड़कता है दिल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

इंदौर: चिकित्सकों ने यहां के एक सरकारी अस्पताल में अपेंडिक्स के 37 वर्षीय मरीज की सोमवार को जांच कराई, तो वे यह जानकर चकित रह गए कि इस शख्स का दिल बायीं ओर के बजाय दायीं ओर धड़क रहा है. शासकीय महाराजा यशवंत राव होलकर चिकित्सालय (Maharaja Yeshwantrao Hospital) के सर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर अरविंद शुक्ला ने पीटीआई-भाषाको बताया कि मरीज पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था.

अपेंडिक्स के ऑपरेशन से पहले जब मरीज की अलग-अलग जांच करायी गयी, तो खुलासा हुआ कि जन्मजात विकृति के कारण दिल के अलावा उसके कुछ अन्य प्रमुख भीतरी अंग भी सामान्य स्थिति की तुलना में उल्टी दिशा में हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में दिल के मरीजों की ये लापरवाही पड़ सकती है भारी, अच्छी सेहत के लिए रखें इन बातों का खास ख्याल

उन्होंने बताया, "मनुष्यों में सामान्य तौर पर लिवर शरीर के दायीं ओर पाया जाता है. लेकिन यह अंग मरीज के जिस्म में बायीं ओर है. इसी तरह, उसके शरीर में स्प्लीन (तिल्ली) बायीं तरफ के बजाय दायीं तरफ है."

शुक्ला ने बताया, "इस मामले में हैरानी की बात यह भी रही कि उम्र के 36 साल गुजारने के बावजूद मरीज को इस बात का कतई इल्म नहीं था कि उसके शरीर में प्रमुख अंग सामान्य स्थिति की तुलना में उल्टी तरफ हैं. पेट दर्द की हालिया शिकायत से पहले, वह बड़े आराम से अपनी जिंदगी जी रहा था."