पैसों की कमी से पाकिस्तान में हाहाकार, इमरान सरकार के इस फैसले से आम जनता हो जाएगी बेहाल
इमरान खान (Photo Credits: IANS)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को प्रमुख नीतिगत ब्याज दर 1.50 प्रतिशत बढ़ाकर 12.25 प्रतिशत कर दिया है. मुद्रास्फीति दबाव, अधिक राजकोषीय घाटा तथा विनिमय दर में गिरावट का हवाला देते हुए शीर्ष बैंक ने रेपो दर में बढ़ोतरी की है. पिछले सप्ताह 6 अरब डालर के कर्ज को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के साथ प्रारंभिक समझौते के बाद यह कदम उठाया गया है. ऐसी आशंका है कि पाकिस्तान को यह कर्ज कड़ी शर्तों के तहत मिलेगा.

स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान ने कहा कि नई दर 21 मई से प्रभाव में आएगी. इससे पहले, केंद्रीय बैंक ने मार्च में पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 10.75 प्रतिशत किया था.