Hyderabad Shocker: बेटे ने 20 साल पहले अपनी पसंद की लड़की से की थी शादी, माता पिता के मन में था गुस्सा, फिर किया कुछ ऐसा की पुलिस भी हो गई हैरान
Representational Image | Pixabay

Hyderabad Shocker: हैदराबाद से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें 20 साल पहले बेटे ने अपनी मर्जी से शादी की थी. जिसका गुस्सा बेटे के माता पिता को अब तक था, जिसके बाद उन्होंने ऐसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया की सभी के रोंगटे खड़े हो गए. बेटे के माता पिता ने बहु की हत्या की और उसको खेत में गाड़ दिया. 40 दिन पहले पत्नी गायब हो गई. जिसकी रिपोर्ट पति ने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी.

पुलिस ने इसके बाद जांच की तो सच्चाई जानकार वह भी हैरान रह गई. शमशाबाद पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. मृतक महिला के पति एम सुरेश ने शमशाबाद पुलिस के पास नवंबर माह में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. ये भी पढ़े:Telangana Murder: हैदराबाद में अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर की हत्या, पुलिस ने आरोपियों की पहचान की- VIDEO

बेटे के मां बाप ने की बहु की हत्या

पुलिस के द्वारा कई प्रयास करने के बाद महिला का सुराग नहीं मिल रहा था तो इसके बाद पति सुरेश ने अपनी मां तुलसी और पिता अनंती पर भी शक जाहिर किया था. जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की. शुरुवात में दोनों ने बताया की इस घटना से उनका कोई भी संबंध नहीं है. पुलिस को दोनों पर शक था और इसके बाद पुलिस ने जैसे ही खाकी का रूप दिखाया तो इन्होने सच्चाई उगल दी. इन्होने कबूल किया की उन्होंने दो महीने पहले बहु की हत्या की थी. बहु की हत्या करने से पहले सास तुलसी ने बहु को फ़ोन करके मिलने के लिए बुलाया और जब बहु मिलने के लिए पहुंची तो तुलसी ने उसको जहर मिली हुई ताड़ी पीने के लिए दी. जैसे ही बहु ने ताड़ी पी वह बेहोश हो गई और इसके बाद तुलसी ने पति को बुलाकर बहु को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.

ताड़ी में जहर मिलाकर पिलाया

पुलिस के मुताबिक़ तुलसी ने बहु को मिलने के लिए बुलाया और उसे जहर मिलाकर ताड़ी पीने के लिए दी. इसके बाद उसने अपने पति को बुलाया और दोनों ने मिलकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. सबूत मिटाने के लिए दोनों जिस खेत में काम करते थे, वहां पर उसकी लाश को दफ़न कर दिया . पुलिस ने मौके से शव को खोदकर निकाला. इस घटना के बाद शहर में सनसनी मच गई है.