7 सितंबर आज का इतिहास: दिल्ली हाई कोर्ट में गेट नंबर 5 के बाहर हुआ था विस्फोट, 17 लोगों ने गवाई थी जान, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं
आठ साल पहले सात सितंबर का दिन था और दिल्ली उच्च न्यायालय के भीतर और इर्दगिर्द कमोबेश रोज जैसा ही माहौल था, तभी करीब सवा दस बजे अदालत के गेट नंबर पांच के बाहर तेज धमाके की आवाज आई. यह आतंकवादी घटना थी, सूटकेस में रखे बम में हुए विस्फोट में 17 लोग जान गंवा चुके थे जबकि 76 लोग घायल हो गए थे. जानिए इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं.