फरीदाबाद, 30 नवंबर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं न केवल स्वयं आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार प्रदान कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद किया और ‘प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र’ के साथ ही देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की परियोजना की शुरुआत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का नेतृत्व किया.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को रवाना किया और प्रधानमंत्री मोदी के देश को दिए गए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के संबोधन को सुना. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरियाणा में जनसंवाद कार्यक्रम के साथ जोड़ा गया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा, ‘‘स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं न केवल स्वयं आत्मनिर्भर हो रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार प्रदान कर रही हैं. प्रदेश में लगभग 40 हजार स्वयं सहायता समूह हैं. एक सहायता समूह में कम से कम 10 महिला सदस्य होती हैं, जो अपनी प्रतिभा से अच्छे उत्पाद तैयार करती हैं.’’ यह भी पढ़ें : India TV Exit Poll Results 2023 Live Streaming: पांच राज्यों में जनता ने किसका किया वेलकम किसे कहा गुड बाय? यहां देखें लाइव
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ इन स्वयं सहायता समूहों को प्रदेश सरकार 50 हजार से लेकर तीन लाख रुपये तक का ऋण दे रही है. कई सहायता समूह तो लघु उद्योग का रूप ले चुके हैं, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम योगदान दे रहे हैं.’’ कार्यक्रम के दौरान महिला किसानों ने ड्रोन उड़ाकर दिखाया. महिला अब खेती में ड्रोन का उपयोग खाद छिडक़ाव आदि कार्यों में कर सकेंगी. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोगों को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की शपथ भी दिलाई.