![बेलगाम हवाईअड्डे के रनवे पर गलत छोर पर उतरा स्पाइसजेट का विमान बेलगाम हवाईअड्डे के रनवे पर गलत छोर पर उतरा स्पाइसजेट का विमान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/02/spicejet_647_071415081204-1-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर: स्पाइसजेट (Spicejet) की हैदराबाद-बेलगाम के लिए एक उड़ान रविवार को कर्नाटक के बेलगाम हवाई अड्डे पर रनवे के गलत छोर पर उतर गई, जिसके बाद पायलटों को निलंबित कर दिया गया. एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़े: UP के रिक्शाचालक को मिला 3 करोड़ रूपये का आयकर नोटिस, तो उड़ गए होश, पुलिस से लगायी गुहार
घटना रविवार को हुई. हालांकि विमान रनवे पर सुरक्षित उतरा. एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘24 अक्टूबर को स्पाइसजेट का विमान डीएएसएच8 क्यू400 हैदराबाद से बेलगाम जाने वाला था. एटीसी ने विमान को बेलगाम में रनवे 26 पर उतरने की मंजूरी दी थी. हालांकि, विमान रनवे आठ पर उतरा.’’
इसका मतलब यह है कि विमान बेलगाम हवाई अड्डे पर उसी रनवे के निर्दिष्ट छोर रनवे 26 के बजाय उसके दूसरे छोर रनवे आठ पर उतरा. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और एयरलाइन ने सूचना मिलने पर ‘‘तुरंत और सक्रियता से’’ कार्रवाई की. डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) तथा एएआईबी (विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो) को इस बारे में सूचित किया गया और जांच लंबित होने के कारण दोनों पायलटों को तुरंत निलंबित कर दिया गया.