देश की खबरें | आंबेडकर को लेकर शाह की टिप्पणी घोर निंदनीय : टीकाराम जूली

जयपुर, 19 दिसंबर राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि आंबेडकर और संविधान की वजह से ही वह (शाह) संसद में बोलते हैं।

जूली ने कहा, "गृह मंत्री द्वारा की गई हालिया टिप्पणी घोर निंदनीय है जो यह बताती है कि उनके दिल में क्या चल रहा है।''

कांग्रेस नेता ने कहा, ''उन्‍होंने (शाह ने) गृह मंत्री (पद) की जो शपथ ली है वह संविधान की वजह से ही ली है... बाबा साहेब आंबेडकर की वजह से उन्‍होंने शपथ ली है और उसकी वजह से ही वह वहां संसद में बोल रहे हैं। उसके बावजूद देश का गृहमंत्री इस प्रकार की अपमानजनक टिप्‍पणी बाबा साहेब आंबेडकर पर करता है, यह घोर निंदनीय है।''

जूली ने संवाददाताओं से कहा, ''यह इनकी स्थिति, इनके दिल के अंदर क्‍या चल रहा है... वह बताता है क्योंकि आज इन्‍हें देश की कोई चिंता नहीं है। गृहमंत्री का बयान मणिपुर के बारे में आना चाहिए, उनका बयान देश में बढ़ते अपराध के बारे में आना चाहिए।''

जूली ने कहा, ''आज ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), आयकर विभाग, सीबीआई... चाहे मर्जी जिसको डरा दे, धमका दे।'

उन्‍होंने कहा, ''हम सभी ने देखा है कि मध्यप्रदेश में क्या हुआ, जहां एक दंपति ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उनके बेटे ने 'न्याय यात्रा' के लिए (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी को अपनी गुल्लक भेंट की थी, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें परेशान किया।''

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का एक साल पूरा होने पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के पहले साल में एक भी काम करने में विफल रही और 'हाल ही में आयोजित 'राइजिंग राजस्थान' निवेश शिखर सम्मेलन केवल उद्योगपतियों को जमीन देने का एक जरिया था।'

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)