India Women's National Cricket Team vs West Indies Women's Cricket Team, 3rd T20I Match Scorecard Update: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानी 19 दिसंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी (Dr DY Patil Sports Academy) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को नौ विकेट से हरा दिया था. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की अगुवाई हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) कर रही हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. India Women vs West Indies Women, 3rd T20I Match Live Toss Update: तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
TEAM INDIA HAVE POSTED THEIR HIGHEST-EVER T20I TOTAL! 🤯
West Indies have a mammoth task at their hands! #INDvWI pic.twitter.com/lGzzyJ2rJd
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) December 19, 2024
इस बीच तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की आगाज निराशाजनक रहा और महज एक रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा.
टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 217 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस तूफानी पारी के दौरान स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों पर 13 चौका और एक छक्का लगाई. स्मृति मंधाना के अलावा ऋचा घोष ने महज 21 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 54 रन ठोके.
दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम को चिनेल हेनरी ने पहली बड़ी कायमाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से चिनेले हेनरी, डींड्रा डॉटिन, आलिया एलेने और अफ़ी फ्लेचर ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 218 रन बनाने हैं. टीम इंडिया यह मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.