Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team, 2nd ODI Match 2024 Full Highlights: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 19 दिसंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 233 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में जिम्बाब्वे की कमान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) के हाथों में हैं. जबकि, अफगानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) कर रहे हैं. Afghanistan Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match Scorecard: दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 233 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज में बनाई 1- 0 की बढ़त; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का स्कोरकार्ड
पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, लेकिन अफगानिस्तान की गेंदबाजी ने ज़िम्बाब्वे को बैकफुट पर धकेल दिया था. अफगानिस्तान ने पहले मैच में ज़िम्बाब्वे को 44/5 पर रोक दिया था, और अब वह इस लय को बरकरार रखते हुए सीरीज़ में बढ़त बनाने के इरादे से उतरी थीं.
यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का पूरा हाइलाइट्स:
इस बीच दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 191 रन बोर्ड पर जड़ दिए.
अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 286 रन बनाए. अफगानिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा 104 रनों की आतिशी पारी खेली. इस तूफानी पारी के दौरान सेदिकुल्लाह अटल ने 128 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के लगाए. सेदिकुल्लाह अटल के अलावा अब्दुल मलिक ने 84 रन बनाए.
दूसरी तरफ, जिम्बाब्वे की टीम को न्यूमैन न्यामुरी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. जिम्बाब्वे की ओर से न्यूमैन न्यामुरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. न्यूमैन न्यामुरी के अलावा ट्रेवर ग्वांडू ने दो विकेट लिए. जिम्बाब्वे की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 287 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 11 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.5 ओवर महज 54 रन बनाकर सिमट गई. जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा नाबाद 19 रनों की पारी खेली. सिकंदर रजा के अलावा शॉन विलियम्स ने 16 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा भी नहीं छू सका.
अफगानिस्तान की टीम को फजलहक फारूकी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. अफगानिस्तान की ओर से एएम ग़ज़नफ़र और नावेद ज़ादरान ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. के अलावा फजलहक फारूकी ने दो विकेट चटकाए. दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला शनिवार यानी 21 दिसंबर को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दोपहर एक बजे से खेला जाएगा.