देश की खबरें | मध्यप्रदेश में पूर्व भाजपा विधायक पर हमला करने के आरोप में कांग्रेस विधायक के परिजन पर मामला दर्ज

टीकमगढ़ (मप्र), 19 दिसंबर मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पूर्व विधायक पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में कांग्रेस विधायक के बेटे और भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कोतवाली थाने के प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि पूर्व भाजपा विधायक राकेश गिरि के सुरक्षा गार्ड लोकेंद्र सिंह ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर कांग्रेस के स्थानीय विधायक यादवेंद्र सिंह के बेटे आकाश सिंह और उनके भतीजे अंश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने बुधवार रात एक विवाह समारोह में गिरि और उनके परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की।

शर्मा ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132 (सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य से विरत करने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 121(1) (सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य से विरत करने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना), 296 (अशोभनीय कृत्य) और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मामले पर कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह की टिप्पणी नहीं मिल पाई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)