प्रतापगढ़, 19 दिसंबर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की बेल्हा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी प्रेमलता सिंह बृहस्पतिवार को विजयी घोषित हुईं।
प्रेमलता ने 17,733 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी राजकुमार सिंह उर्फ़ राय साहब को 7,476 मतों से पराजित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने बताया की बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ के अध्यक्ष पद पर उपचुनाव की मतगणना हुई जिसमें भाजपा प्रत्याशी प्रेमलता सिंह ने 17,733 मत प्राप्त किए, वहीं सपा के राजकुमार सिंह उर्फ़ राय साहब को 10,257 मत मिले।
उल्लेखनीय है कि बेल्हा नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर भाजपा के हरिप्रसाद सिंह निर्वाचित हुए थे जिनकी मृत्यु होने के कारण यह सीट खाली हुई थी जिस पर हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी प्रेमलता सिंह को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था और इस तरह से यह सीट भाजपा के पास बरकरार रही।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार से प्रेमलता ने 7,476 मतों से चुनाव में जीत दर्ज की। निर्दलीय प्रत्याशी रवि उर्फ़ रविकुमार गुप्ता को 4,354 मत और आल इण्डिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी मुहीबुल आरफीन को 1,414 मत प्राप्त हुए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)