चंडीगढ़, 10 जनवरी पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद कुंदन गोगिया को शुक्रवार को सर्वसम्मति से पटियाला नगर निगम का नया महापौर चुना गया।
हरिंदर कोहली को वरिष्ठ उपमहापौर चुना गया जबकि जगदीप जग्गा को उपमहापौर चुना गया।
पिछले महीने नगर निकाय चुनाव में ‘आप’ ने पटियाला की 53 में से 43 वार्ड में जीत हासिल की थी।
‘आप’ की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कैबिनेट मंत्रियों-- डॉ. बलबीर सिंह, बरिंदर गोयल, विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा और पार्षदों के साथ निगम के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
अरोड़ा ने पटियाला में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इस दिन को शहर के लिए ऐतिहासिक बताया तथा ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में विकास के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
अरोड़ा ने कहा कि तीनों पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ, जो पारदर्शी और प्रभावी शासन देने के लिए ‘आप’ के पार्षदों की एकता और समर्पण को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, “जब कुंदन गोगिया जैसे समर्पित स्वयंसेवक को पटियाला जैसे शहर का नेतृत्व सौंपा जाता है, तो यह दिखाता है कि ‘आप’ को अपने जमीनी सदस्यों पर कितना भरोसा है।”
उन्होंने कहा, “पटियाला के विकास की जिम्मेदारी अब भरोसेमंद हाथों में है। मुझे विश्वास है कि महापौर कुंदन गोगिया के नेतृत्व में पटियाला में अभूतपूर्व विकास और प्रगति होगी।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)