Fact Check: क्या तिहाड़ जेल के बाहर लगे हैं 'केजरीवाल आएंगे' वाले पोस्टर? जानिए फर्जी दावे के पीछे की असली सच्चाई
Photo- X/@s_paramvir1

Fact Check: दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तिहाड़ जेल के बाहर की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. तिहाड़ जेल के गेट नंबर 1 के बाहर लगे एक पोस्टर जिसमें 'केजरीवाल आएंगे' लिखा है, वाली इस तस्वीर को लेकर यूजर्स का दावा है कि विपक्षी दलों ने अपने प्रचार अभियान के तहत इसे लगाया है. पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ. जांच में पता चला कि हाल के दिनों में तिहाड़ जेल के गेट नंबर 1 पर 'केजरीवाल आएंगे' के नारे वाला ऐसा कोई पोस्टर नहीं लगाया गया है.

यूजर्स एडिट की गई तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक यूजर ने सात जनवरी को वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “केजरीवाल आयेंगे. चूंकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव का साल है तो राजनीतिक पारा ऊपर है और इसे विधूड़ी ने और बढा दिया है. तीनों राजनीतिक दल पोस्टर्स वॉर में लगे है. ''

ये भी पढें: Virendra Sachdeva on Arvind Kejriwal: सत्ता जाने के डर से अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं अरविंद केजरीवाल; वीरेंद्र सचदेवा

क्या तिहाड़ जेल के बाहर लगे हैं 'केजरीवाल आएंगे' वाले पोस्टर?

वायरल तस्वीर एडिटेड है

इसमें आगे कहा गया है ''आम आदमी पार्टी सत्तारूढ है तो उन्होंने पहले प्रचार प्रसार शुरू कर दिया. इसके जवाब में विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी क्रिएटिविटी दिखाते हुए तिहाड़ जेल के बाहर पोस्टर चिपकाया है कि केजरीवाल आयेंगे.” इस पोस्ट को अब तक 59 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और कई अन्य यूजर्स इसे सच मानकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं.

दावे की पुष्टि के लिये डेस्क ने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान ‘इंडिया टीवी’ की वेबसाइट पर 11 मई 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली. इसमें वायरल पोस्ट में दिख रहे केजरीवाल के कथित पोस्टर को छोड़कर बाकी सब कुछ समान था. पुष्टि के लिए पीटीआई फैक्ट चेक टीम तिहाड़ जेल के गेट नंबर 1 पर पहुंची. वहां पहुंचने पर हमें 'केजरीवाल आएंगे' लिखा ऐसा कोई पोस्टर नहीं मिला. जब PTI की टीम ने जेल के आसपास के दुकानदारों से इस बारे में बात की तो उन्होंने वायरल दावे को खारिज करते हुए कहा कि हाल के दिनों में यहां ऐसे पोस्टर नहीं लगाए गए हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी. हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि वायरल दावा फर्जी है. हाल के दिनों में तिहाड़ जेल के गेट नंबर 1 पर 'केजरीवाल आएंगे' के नारे वाला ऐसा कोई पोस्टर नहीं लगाया गया .

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)