देश की खबरें | फरवरी में मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करने की इच्छा व्यक्त की है। कार्यक्रम की स्वागत समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

यहां तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में 5,000 से अधिक साहित्य प्रेमियों के शामिल होने की उम्मीद है।

पवार ने बताया कि सम्मेलन स्थल का नाम ‘छत्रपति शिवाजी महाराज साहित्य नगरी’ रखा जाएगा और जिस सभागार में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा उसका नाम बाबासाहेब आंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन स्थल के दो प्रवेश द्वारों का नाम लोकमान्य तिलक और यशवंतराव चव्हाण के नाम पर रखा जाएगा।

पवार ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह के समय के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछताछ की गई है, जो इस बात का संकेत है कि मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक हैं।

पवार ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री सम्मेलन में शामिल होने के लिए सहमत होते हैं, तो उद्घाटन समारोह को विज्ञान भवन में स्थानांतरित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी निमंत्रण दिया गया है और वह जल्द ही दोनों उपमुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखेंगे।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समेत दुनिया भर से मराठी भाषी लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताई है। यह साहित्यिक कार्यक्रम 71 वर्ष बाद राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम पिछली बार 1954 में दिल्ली में आयोजित किया गया था और उस समय स्वतंत्रता सेनानी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काकासाहेब गाडगिल स्वागत समिति के अध्यक्ष थे और प्रख्यात संस्कृत विद्वान लक्ष्मण शास्त्री जोशी सम्मेलन के अध्यक्ष थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)