Pizza Hut Co-founder Frank Carney Died: पिज्जा हट के सहसंस्थापक फ्रैंक कार्नी का निधन, लंबे समय से अल्जाइमर बीमारी से थे पीड़ित
पिज्जा हट (Photo Credits: Twitter)

अमेरिका, 3 दिसंबर: पिज्जा हट के सहसंस्थापक फ्रैंक कार्नी (Frank Carney) का निधन हो गया. कार्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर 'पिज्जा हट' (Pizza Hut) की शुरुआत की थी. 'विचिटा ईगल' अखबार की खबर के अनुसार हाल में कार्नी कोविड-19 से स्वस्थ हुए थे लेकिन लंबे समय से वह अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे. उनकी पत्नी और भाई ने बताया कि तड़के करीब साढ़े चार बजे यहां आवास पर उन्होंने आखिरी सांस ली. विचिटा स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान महज 19 साल की उम्र में ही फ्रैंक कार्नी ने अपने 26 वर्षीय भाई डैन के साथ मिलकर पिज्जा कारोबार शुरू किया था.

कारोबार शुरू करने के लिए उन्होंने अपनी मां से 600 डॉलर उधार लिए थे. कार्नी ने 1992 में विचिटा राज्य में हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, "जब आप कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कारोबार शुरू करते हैं तो आप यह नहीं सोचते हैं कि अर्थव्यवस्था कैसी है."

यह भी पढ़ें: Fact Check: सबवे, डोमिनोज, पिज्जा हट, मैकडोनाल्ड्स और केएफसी से कुछ न खाएं, क्या पीएम मोदी ने कहा-इससे डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया होगा मजबूत? जाने वायरल हो रहे Whatsapp मैसेज का सच

उन्होंने कहा, "हमने कभी यह नहीं सोचा कि व्हाइट हाउस में कौन है या बेरोजगारी दर क्या है." उन्होंने कहा, "एक उद्यमी हमेशा यही सोचता है कि उसके उत्पाद के लिए क्या कोई बाजार है? क्या मैं इसे बेच सकता हूं?" वर्ष 1977 में पेप्सीको कंपनी ने पिज्जा हट को 30 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था. बाद के साल में उन्होंने कई कारोबार में हाथ आजमाया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)