बेंगलुरु, 26 जून : कर्नाटक में तीन और उपमुख्यमंत्रियों की मांग के बीच मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि इस पर कांग्रेस आलाकमान का फैसला अंतिम है. दरअसल, राज्य के कुछ मंत्री वीरशैव-लिंगायत, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं को उपमुख्यमंत्री पद दिए जाने की वकालत कर रहे हैं. वर्तमान में डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री हैं और वोक्कालिगा समुदाय से हैं. एक प्रश्न के उत्तर में सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आलाकमान जो भी फैसला लेता है, वह अंतिम है.’’
कांग्रेस के भीतर एक वर्ग का मानना है कि तीन और उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग संबंधी मंत्रियों के बयान सिद्धरमैया खेमे की (खास) योजना का हिस्सा है और उसका मकसद शिवकुमार को काबू में रखना है. ऐसी चर्चा है कि शिवकुमार सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद मुख्यमंत्री पद की मांग कर सकते हैं. सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना, आवास मंत्री बी जेड ज़मीर अहमद खान, लोक निर्माण मंत्री सतीश जरकीहोली और कुछ अन्य नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बार फिर तीन और उपमुख्यमंत्रियों की मांग की थी. इन्हें सिद्धरमैया का करीबी माना जाता है. यह भी पढ़ें : NEET, NET Paper-Leak Row: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा लीक मामले में JNU छात्र संघ का दिल्ली में %95%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%A8+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%AB%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A4%B2%E0%A4%BE+%E0%A4%85%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%AE+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fon-the-demand-for-three-more-deputy-chief-ministers-in-karnataka-siddaramaiah-said-the-decision-of-the-congress-high-command-is-finalr-2207171.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fon-the-demand-for-three-more-deputy-chief-ministers-in-karnataka-siddaramaiah-said-the-decision-of-the-congress-high-command-is-finalr-2207171.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">