NEET, NET Paper-Leak Row: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा लीक मामले में JNU छात्र संघ का दिल्ली में विरोध प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री प्रधान के इस्तीफे की मांग की- VIDEO
(Photo Credits ANI)

NEET, NET Paper-Leak Row: राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा लीक मामले में देशभर में बवाल मचा हुआ है.  विपक्ष के साथ ही छात्र देशभर में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि नीट-यूजी और नेट परीक्षा लीक मामले में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) इस्तीफा दें और सरकार एनटीए को रद्द करे. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र के इस्तीफे और एनटीए को रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार को जेएनयू छात्र संघ के सदस्यों ने दिल्ली की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया.

नीट-यूजी और नेट परीक्षा लीक होने के बाद छात्रों के विरोध के बाद पहले सरकार ने नेट परीक्षा को रद्द किया.  इसके बाद  नीट-यूजी की परीक्षा को रद्द किया है. NTA की तरफ से कहा गया है कि दोनों के परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.

JNU छात्र संघ का NTA के विरोध में प्रदर्शन: