नई दिल्ली, 28 जुलाई: राष्ट्रीय राजधानी में चार अगस्त को हजारों बच्चे एक साथ खड़े होकर दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा बनाकर विश्व रिकॉर्ड (World Record) कायम करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.Adhir Ranjan समेत कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, सोनिया-स्मृति के मामले पर हस्तक्षेप की मांग
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान लोगों से आग्रह किया कि वे राष्ट्र को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए साथ आएं. उन्होंने कहा कि भारत के पास सभी तरह के संसाधन थे फिर भी 75 वर्षों में कई देश तेजी से विकास कर हमसे आगे निकल गए.
एक अधिकारी के अनुसार दिल्ली के सरकारी स्कूलों के करीब 50,000 बच्चों के यहां बुराड़ी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है. केजरीवाल ने कहा, ‘‘ईश्वर ने भारत को नदियों, खनिज अयस्कों, पहाड़ों, जड़ी-बूटियों, फसलों, महासागरों और समुद्रों की प्रचुरता के साथ आशीर्वाद दिया है. भारतीय दुनिया में सबसे बुद्धिमान और सबसे मेहनती हैं, फिर भी हम पीछे क्यों हैं .’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “भारतीय दुनिया में सबसे बुद्धिमान होते हैं. अगर नेताओं और राजनीतिक दलों के भरोसे देश को छोड़ दें तो राष्ट्र पीछे रह जाएगा. आइये शपथ लें कि हम 130 करोड़ भारतीय अपने देश को विश्व का सबसे अच्छा राष्ट्र बनाएंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘75 साल पहले जब पूरा देश एक साथ आया था, हमने अंग्रेजों को खदेड़ दिया था. आज, हम सभी को भारत को दुनिया का सबसे महान देश बनाने के लिए फिर से एक साथ आना होगा.’’ उन्होंने कहा कि इस सपने को साकार करने के लिए उद्यमियों, किसानों, उद्योगपतियों, मजदूरों, सेवा वर्ग के सदस्यों, डॉक्टरों, इंजीनियरों और वकीलों की भागीदारी की आवश्यकता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)