Tripura Jail: प्रतिबंधित संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) का एक सदस्य त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले में स्थित केंद्रीय कारागार से फरार हो गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.अधिकारी के मुताबिक वह हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था.सिपाहीजला के जिलाधिकारी नागेश कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन के सदस्य स्वर्ण कुमार के केंद्रीय कारागार से फरार होने की जानकारी मंगलवार सुबह तक हुई जब कैदियों की हाजिरी लगाई जा रही थी.
उन्होंने बताया, ‘‘दक्षिण त्रिपुरा के संतीरबाजार इलाके में हुई हत्या के मामले में उसे दोषी ठहराया गया था और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है. वह केंद्रीय कारागार में सजा काट रहा था। कैदी के फरार होने के बाद सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है. कैदी की गिरफ्तारी के लिए व्यापक खोज अभियान जारी है.’’उग्रवादी 2016 में केंद्रीय कारागार और 2022 में कंचनपुर उपकारागार से दो बार फरार हो चुका है.
सिपाहीजला के पुलिस अधीक्षक बोगती जे. रेड्डी ने घटना के बाद हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कारागार का दौरा किया.उन्होंने बताया कि इस उच्च स्तरीय जेल परिसर से कैदी कैसे फरार हुआ इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कैदी मंगलवार तड़के जेल परिसर से फरार हुआ होगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)