Jharkhand: साइबर अपराध में संलिप्त सात लोग गिरफ्तार
साइबर फ्रॉड (Photo Credits: Pixabay)

देवघर (झारखंड), 3 अक्टूबर : साइबर अपराध संबंधी गतिविधियों में कथित तौर पर संलिप्त रहने को लेकर यहां सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) सुमित प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों के पास से 13 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड और पांच एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों की पासबुक और एक चेकबुक जब्त की गई है.

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाथरोल और मनोहरपुर थाना क्षेत्रों के साथ-साथ पाथरदा चौकी सीमा के कई गांवों में तलाश अभियान चलाया गया. यह भी पढ़ें : Karnataka: युवक के आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की विस्तृत जांच कर रही है. देवघर जिले में पिछले महीने कम से कम 70 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो साइबर अपराध में कथित तौर पर संलिप्त थे.