देश की खबरें | भागलपुर से जद(यू) सांसद के समर्थकों ने पत्रकारों से मारपीट की

भागलपुर, 29 जनवरी बिहार के भागलपुर जिले से जनता दल (यूनाइटेड) सांसद अजय कुमार मंडल के समर्थकों ने बुधवार को दो स्थानीय पत्रकारों के साथ कथित तौर पर मारपीट की।

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कुणाल शेखर और सुमित कुमार नाम के दो पत्रकार भागलपुर हवाई अड्डे के बाहर सांसद की कार का वीडियो बना रहे थे।

इस बात से नाराज मंडल ने कथित तौर पर पत्रकारों से अपशब्द कहे जिसके बाद सांसद के समर्थकों ने दोनों पत्रकारों की कथित तौर पर पिटाई कर दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर यहां उतरने की खबर सुनकर पत्रकार हवाई अड्डे पर इकट्ठा हुए थे।

बाद में इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना के संबंध में शिकायत मिली है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।’’

बार-बार प्रयास के बावजूद मंडल से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो सका, वहीं उनकी पार्टी जद(यू) ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है।

जद(यू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘लोकतंत्र के सभी स्तंभों का समान रूप से सम्मान किया जाना चाहिए। चूंकि वह निर्वाचित प्रतिनिधि हैं, इसलिए उन्हें धैर्य रखना चाहिए था।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)