Fatehpur Road Accident: यूपी के फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर वैन की बस से टक्कर, एक महिला की मौत, 10 जख्मी
(Photo Credits UPtak)

Fatehpur Road Accident: यूपी के फतेहपुर में आज सुबह NH2 पर के भीषण सड़क हादसा हो गया. महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की तेज़ रफ्तार ट्रैवलर वैन ने  सड़क पर खड़ी बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर वैन पीछे से बस में घुस गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, और दस लोग घायल हुए हैं.

फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा

हादसे के बाद सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.  वीडियो में देखा जा सकता है कि बस सड़क पर खड़ी है. इसी बीच, तेज़ रफ्तार से आ रही ट्रैवलर वैन ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे ट्रैवलर वैन में चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. यह भी पढ़े: Nepanagar School Bus Accident: बुरहानपुर के नेपानगर में बड़ा हादसा, छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, 20 स्टूडेंट्स जख्मी (Watch Video)

देखें हादसे का वीडियो

श्रद्धालु कर्नाटक और महाराष्ट्र के रहने वाले थे

हादसे का शिकार श्रद्धालुओं में कर्नाटक के बड़ागांव जिले के अंबेडकर कॉलोनी की रहने वाली धरक सैनी (पत्नी कल्लप्पा), बीजापुर निवासी मंजू पाटिल, महादेवी सानी श्वेता चौदप्पा, बुजुर्ग महादेवी अलप्पा और वर्षीय प्रार्थना के अलावा महाराष्ट्र के शोलापुर की वर्षीय शीला कल्याणी भी शामिल थीं. जिस महिला की मौत हुई है वह कर्नाटक की रहने वाली है.