
Virat Kohli Milestone: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो गई है, और भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India Natoinal Cricket Team) अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में करेगी. इस टूर्नामेंट में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सभी की नजरें रहेंगी, क्योंकि उनके पास एक नहीं बल्कि छह बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है. कोहली की फॉर्म और अनुभव को देखते हुए, क्रिकेट फैंस उनसे इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. आइए जानते हैं वे कौन-कौन से रिकॉर्ड हैं जिन्हें कोहली इस टूर्नामेंट में ध्वस्त कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्राफी के मैच से पहले जानें दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बनेगी कोहली के नए रिकॉर्ड्स का गवाह?
विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म शानदार रही है, और उन्हें इन रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी. भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी, ऐसे में कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. अगर वह अपने बल्ले से धमाका करते हैं, तो न सिर्फ भारत की जीत की संभावनाएं बढ़ेंगी, बल्कि क्रिकेट इतिहास में उनके नाम कई नए रिकॉर्ड दर्ज हो जाएंगे.
वनडे में सबसे तेज 14,000 रन पूरे करने का मौका: विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने से मात्र 37 रन दूर हैं. अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में यह आंकड़ा छू लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे. सचिन ने यह उपलब्धि 350 पारियों में हासिल की थी, जबकि कोहली के पास 297 पारियों में यह कारनामा करने का मौका होगा.
रिकी पोंटिंग को छोड़ सकते हैं पीछे: कोहली के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका होगा. पोंटिंग ने 560 मैचों में 27,483 रन बनाए थे, जबकि कोहली के पास 545 मैचों में 27,381 रन हैं. अगर वह इस टूर्नामेंट में कम से कम 103 रन बना लेते हैं, तो वह पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने की ओर: वनडे क्रिकेट के इतिहास में कुमार संगकारा के 14,234 रन को पीछे छोड़ने के लिए कोहली को 271 रन की जरूरत है. अगर वह यह आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो वह वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल इस सूची में सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) पहले स्थान पर हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वालों में शामिल होने का मौका: कोहली के पास वनडे क्रिकेट में बतौर फील्डर दूसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बनने का मौका होगा. उनके नाम 154 कैच हैं, और अगर वह तीन और कैच लपकते हैं, तो मोहम्मद अज़हरुद्दीन (156 कैच) को पीछे छोड़ देंगे. वहीं, रिकी पोंटिंग (160 कैच) से आगे निकलने के लिए उन्हें सात और कैच लेने होंगे. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच (218) का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है.
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड: कोहली के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का भी मौका होगा. वह 13 मैचों में 88.16 की औसत से 529 रन बना चुके हैं और वर्तमान में 11वें स्थान पर हैं. अगर वह इस टूर्नामेंट में 262 रन और बना लेते हैं, तो वह क्रिस गेल (761 रन) को पीछे छोड़ देंगे, जिनके नाम 17 मैचों में 52.73 की औसत से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.
राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर: कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. वह पहले ही 5 अर्धशतक जमा चुके हैं. अगर वह 2 और अर्धशतक बनाने में सफल होते हैं, तो वह राहुल द्रविड़ (6 अर्धशतक, 19 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार हो जाएंगे.