IND vs BAN Champions Trophy 2025 Live Streaming On Mobile App: भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्राफी का दूसरा मुकाबला, यहां जानें कब और किस ऍप पर देखें पूरा मैच
Rohit Sharma , N Shanto (Photo: X/ICC)

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team ICC Champions Trophy 2025 Live Streaming: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच ग्रुप ए का भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 20 फरवरी को दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईसीसी का यह अहम टूर्नामेंट करीब आठ साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहा है. इस टूर्नामेंट को आखिरी बार पाकिस्तान ने 2017 में जीता था. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश मुकाबले से करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बांग्लादेश पर बड़ी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम भारत को इस मैच में कड़ी टक्कर देना चाहेगी. नजमुल हुसैन शान्तो बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे.

यह भी पढें: IND vs BAN Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ रविंद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय खिलाड़ी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच कहां खेला जाएगा?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी गुरुवार को को दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 से खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देखें?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

बांग्लादेश टीम: सौम्य सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जेकर अली (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदयोय, रिशाद हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, नसुम अहमद

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर