IND vs BAN Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ रविंद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय खिलाड़ी
रवीन्द्र जड़ेजा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच ग्रुप ए का भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 20 फरवरी को दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत चैंपियंस ट्रॉफी में पसंदीदा टीम के रूप में उतरेगी। भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को घरेलु वनडे सीरीज में 3-0 से हराया. अब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी में बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. इस मैच में रवींद्र जडेजा भी भारतीय टीम के प्लेइंग 11 हिस्सा हो सकतें हैं. ऐसे में जडेजा अगर खेलते हैं तो वह बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकतें हैं.

यह भी पढें: IND vs BAN ICC Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में आग उगलता है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़ों में देखें उनका शानदार प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड

दरअसल, रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 13 मैचों में 34.35 की औसत और 4.45 इकॉनमी के साथ 14 विकेट झटके हैं. जडेजा भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ी हैं. अजित अगरकर इस लिस्ट में नंबर एक पर जिन्होंने बांग्लादेश के सबसे ज्यादा 16 विकेट चटकाए हैं. हालांकि रवींद्र जडेजा अगर बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में तीन विकेट ले लेते हैं तो वह बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज जाएंगे.

रवींद्र जडेजा का वनडे करियर

रवींद्र जडेजा ने वनडे में भारत के कुल 199 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 35.38 की औसत और 4.86 की इकॉनमी के साथ 226 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा 32.69 की औसत से 2779 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक जड़ा है. वनडे में जडेजा का बेस्ट स्कोर 87 है.