देश की खबरें | केरल: भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला में नए पुल के निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली

तिरुवनंतपुरम, 19 फरवरी केरल सरकार ने वायनाड जिले में चूरलमाला पुल के पुनर्निर्माण परियोजना के लिए 35 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह पुल पिछले वर्ष विनाशकारी भूस्खलन में नष्ट हो गया था।

राज्य के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने बुधवार को यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि चूरलमाला शहर से मुंडक्कई रोड तक पुल का पुनर्निर्माण किया जाएगा और इसके निर्माण कार्य में सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा।

क्षेत्र में मेप्पाडी को मुंडक्कई और अट्टामाला से जोड़ने वाले पुल का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुल को इस तरह बनाया जाएगा कि वह किसी भी आपदा में सुरक्षित रह सके। इसे पिछले साल आई आपदा के दौरान क्षेत्र में दर्ज किए गए अधिकतम जल स्तर से अधिक ऊंचाई पर बनाया जाएगा।

विज्ञप्ति के अनुसार, पुल की कुल लंबाई 267.95 मीटर होगी और यह नदी से 107 मीटर ऊपर होगा।

पिछले वर्ष 30 जुलाई को वायनाड में आए विनाशकारी भूस्खलन में चूरलमाला पुल बह गया था। वायनाड में आई आपदा में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)