Delhi New CM: भव्य होगा दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह, PM मोदी, बीजेपी के मुख्यमंत्री सहित कई सेलेब्रिटी होंगे शामिल
PM Modi and Amit Shah | PTI

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. यह भव्य आयोजन गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में दोपहर के समय होगा. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी किसे मिलेगी. दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जबरदस्त उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी नेता, राज्य के मुख्यमंत्री, मशहूर हस्तियां और हजारों बीजेपी समर्थक इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने वाले हैं. अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि आखिर दिल्ली की सत्ता की कमान किसके हाथ में सौंपी जाएगी.

Delhi Traffic Advisory: शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले देख लें रूट.

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसके अलावा, अन्य केंद्रीय मंत्रियों को भी इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है.

बीजेपी-शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी समारोह में मौजूद रहेंगे. हालांकि, कुछ मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में चल रहे बजट सत्रों के कारण अनुपस्थित रह सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, इस भव्य आयोजन में करीब 40 फिल्मी और टीवी सेलेब्रिटी भी हिस्सा लेंगे.

50,000 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद

बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने बताया कि करीब 50,000 लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता, दिल्ली के नागरिक, विभिन्न संगठनों के सदस्य और संत समाज के लोग भी शामिल होंगे.

हालांकि, कुछ पार्टी नेताओं का मानना है कि यह संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है, क्योंकि दिल्ली में बीजेपी की वापसी को लेकर जनता में भारी उत्साह है.

कौन-कौन से खास मेहमान होंगे शामिल?

दिल्ली के मुख्य सचिव और उपराज्यपाल के सचिव भी इस आयोजन को औपचारिक रूप से संचालित करेंगे. आप पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पूर्व मंत्री आतिशी को भी सरकारी प्रोटोकॉल के तहत आमंत्रित किया गया है.

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां

गुरुवार के इस बड़े आयोजन के लिए रामलीला मैदान और उसके आसपास के इलाकों को साफ-सुथरा कर दिया गया है. सड़क किनारे बनी दीवारों को नया रूप दिया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया के मुताबिक, रामलीला मैदान को इसलिए चुना गया ताकि बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सकें. राजभवन में इतनी बड़ी भीड़ को समायोजित करना संभव नहीं होता.

तीन बड़े मंच होंगे तैयार

समारोह स्थल पर तीन स्टेज बनाए जा रहे हैं. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट के मंत्री मौजूद रहेंगे. दूसरा और तीसरा मंच अन्य गणमान्य व्यक्तियों, केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य विशेष अतिथियों के लिए तैयार किया जा रहा है.