इस विमान में सवार सभी 176 लोग मारे गए थे।
ईरान के नागरिक उड्डयन विभाग की वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान-752 के हमले को लेकर तेहरान की ओर से अंतिम रिपोर्ट जारी करने की योजना बनाई जा रही है, जिसके एक हिस्से में अधिकारी की यह टिप्पणी है।
यह भी पढ़े | इज़राइल में प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू के आवास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन.
तेहरान के पास गत आठ जनवरी को हुए इस हमले के कई महीने बाद यह प्रगति सामने आई है।
ईरान के अधिकारियों ने शुरुआत में हमले की जिम्मेदारी से इंकार किया था लेकिन पश्चिमी राष्ट्रों की ओर से ईरान के खिलाफ पुख्ता सुबूत पेश किए गए थे।
यह भी पढ़े | FATF List: पाकिस्तान ने पहली बार माना भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम कराची में रहता है.
विमान ठीक उसी दिन हमले का शिकार बना जिस दिन ईरान ने अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाते हुए इराक में मिसाइल दागी थी।
ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को तीन जनवरी को बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मार दिया गया था।
ईरान के नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख कैप्टन तौराज देघानी जेड. ने रविवार को कहा कि यूक्रेन के यात्री विमान के ब्लैक बॉक्स में पहले धमाके के बाद की केवल 19 सेकेंड की बातचीत दर्ज है, जबकि दूसरा मिसाइल 25 सेकेंड बाद विमान तक पहुंचा था।
हालांकि, उन्होंने कॉकपिट में हुई बातचीत के प्राप्त विवरण को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की।
देघानी ने कहा कि रिकॉर्डर से विवरण प्राप्त करने के दौरान अमेरिका, यूक्रेन, फ्रांस, कनाडा, ब्रिटेन और स्वीडन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिनके नागरिक विमान हादसे में मारे गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)