इस्लामाबाद: अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद वित्तपोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था 'वित्तीय कार्रवाई कार्य बल' (FATF) की 'ग्रे लिस्ट' से बाहर आने को लेकर शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया. पाकिस्तान द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों में हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहीम समेत उनके आकाओं पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने माना कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld don Dawood Ibrahim) मुल्क में ही है और वह कराची में रहता है. इसके पहले पाकिस्तान हमेशा दाऊद इब्राहिम को लेकर झूठ बोलता आरहा है कि उसके देश में वह नहीं है.
दरअसल, पाकिस्तान ने शनिवार को आतंकियों की लिस्ट जारी किया. लिस्ट में उसने हाफिज सईद, मसूद अजहर के साथ ही दाऊद इब्राहिम का भी जिक्र किया है. पाकिस्तान ने आतंकियों की लिस्ट में दाऊद इब्राहिम को कराची में होने के साथ ही लिस्ट में उसका पता व्हाइट हाउस, कराची लिखा. यह भी पढ़े: डॉन दाऊद इब्राहिम की 3 साल से बोलती बंद, आवाज सुनने को तरसीं भारतीय खुफिया एजेंसियां
The list, issued by United Nations Security Council (UNSC), also features the names of Dawood Ibrahim and his associates: Pakistani media https://t.co/cchIZY00hA
— ANI (@ANI) August 22, 2020
पाकिस्तान ने यूएन की लिस्ट जारी होने के बाद यह प्रतिबंध लगाया है. इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने 1993 बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम का खाता सील करने के साथ साथ उस पर शिकंजा कसने का भी आदेश दिया है. ताकि वह FATF की 'ग्रे लिस्ट से बाहर आ सके.
बता दें कि दाऊद इब्राहिम मुंबई हमले का मास्टमाइंड है. उसने 1993 में मुंबई में बम धमाके की साजिश रचने के पीछे इसका हाथ था. धमाके के बाद वह परिवार सहित मुंबई से भाग गया.