नयी दिल्ली, 10 जनवरी विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी और तिमाही आय को लेकर चिंताओं के कारण बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 12 लाख करोड़ रुपये घट गई।
साथ ही, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और डॉलर सूचकांक में मजबूती ने निवेशकों की निराशा को और बढ़ा दिया।
तीन दिनों में बीएसई सेंसेक्स 820.2 अंक यानी 1.04 प्रतिशत गिरा।
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 241.30 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 77,378.91 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 95 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 23,431.50 पर आ गया।
तीन दिनों की गिरावट से बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 12,07,314.99 करोड़ रुपये घटकर 4,29,67,835.05 करोड़ रुपये (पांच लाख करोड़ डॉलर) पर आ गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)