देश की खबरें | भारत ने बांग्लादेश से निगरानी रडार स्थापित करने संबंधी समझौते को लागू करने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, सात सितंबर भारत ने बांग्लादेश को तीन साल पुराने उस समझौते को लागू करने के लिए कहा है जिसके तहत पड़ोसी देश के तट पर निगरानी रडार का एक नेटवर्क स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त होता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान मंगलवार को यह मुद्दा उठा था।

हसीना की भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान दोनों देशों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय पक्ष ने जल्द से जल्द अधिक समुद्री सुरक्षा के लिए तटीय रडार प्रणाली प्रदान करने के लिए 2019 समझौता ज्ञापन को लागू करने के अपने अनुरोध को दोहराया।’’

बांग्लादेश में तटीय निगरानी रडार प्रणाली स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर 2019 में हसीना की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे।

भारत ने इस साल की शुरुआत में मालदीव को इसी तरह की तटीय रडार निगरानी प्रणाली सौंपी थी।

हसीना और मोदी रक्षा क्षेत्र के लिए ऋण सुविधा के तहत परियोजनाओं को जल्द अंतिम रूप देने पर भी सहमत हुए।

संयुक्त बयान में कहा गया है कि भारत ने इस संबंध में बांग्लादेश सशस्त्र बलों के लिए वाहनों की प्रारंभिक खरीद योजनाओं को अंतिम रूप देने का स्वागत किया और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के आगे बढ़ने की उम्मीद जताई।

इसमें कहा गया है, ‘‘बांग्लादेश पक्ष ने भारत से चावल, गेहूं, चीनी, प्याज, अदरक और लहसुन जैसी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की अनुमानित आपूर्ति के लिए भारतीय पक्ष से अनुरोध किया।’’

इसमें कहा गया है कि भारतीय पक्ष ने अवगत कराया कि भारत में मौजूदा आपूर्ति की स्थिति के आधार पर बांग्लादेश के अनुरोध पर अनुकूल विचार किया जाएगा और इस संबंध में सभी प्रयास किए जाएंगे।

संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने इस बात पर संतोष जताया कि सीमा पर होने वाली घटनाओं में मौतों की संख्या में काफी कमी आई है और संख्या को शून्य पर लाने की दिशा में काम करने पर सहमत हुए।

इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने हथियारों, नशीले पदार्थों और जाली नोटों की तस्करी के खिलाफ और विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की तस्करी को रोकने के लिए दोनों सीमा सुरक्षा बलों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

दोनों नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों को खत्म करने के लिए अपनी मजबूत प्रतिबद्धता दोहराई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)